नई दिल्ली: तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेज हो गई है. हालांकि तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से ही चुनाव प्रचार में जुट गई है. इस कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 27 फरवरी से तमिलनाडु के दौरे पर जा रहे हैं. उनका यह दौरा तीन दिन का होगा. वहां पहुंचने के बाद वे विरुधुनगर, तेनकासी, नेल्लई, तूतूकुड़ी और कन्याकुमारी में पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद वे 1 मार्च को अपना दौरा खत्म करने के बाद दिल्ली वापस आ जायेंगे.
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसके पहले पुडुचेरी में भी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 17 फरवरी से पुडुचेरी जा रहे हैं. राहुल गांधी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी बताया कि राहुल गांधी पुडुचेरी आने के बाद सोलाई नगर में मछुआरों को संबोधित करेंगे और फिर यहां के भारतीदासन गवर्नमेंट महिला कॉलेज में छात्राओं के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि छात्राओं से संवाद के बाद राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से आयोजित एक जनसभा में शामिल होंगे. यह भी पढ़े: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- मोदी सरकार किसानों की परेशानियां सुनने की बजाए उन्हें आतंकी कहती है, इन ताकतों से हम मिलकर लड़ेंगे
Congress leader Rahul Gandhi (in file pic) will be visiting Tamil Nadu from 27th Feb to 1st March, he will attend programmes in Virudhunagar, Tenkasi, Nellai, Thoothukudi & Kanyakumari: Tamil Nadu Congress MP Manicka Tagore pic.twitter.com/dK84Zqcmqy
— ANI (@ANI) February 15, 2021
बता दें कि राहुल गांधी का एक महीने तमिलनाडु में दूसरा दौरा है. इसके पहले वे 23 जनवरी को तीन दिवसीय तमिलनाडु के दौरे पर ]आये थे. यहां पहुंचने के बाद वे कोयंबतूर और तिरुपुर जिले में रोड शो किया. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) क्षेत्र से जुड़े लोगों, किसानों और बुनकरों से भी मुलाकात की थी.