ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC सांसद सौमित्र खान ने ज्वाइन की बीजेपी

बुधवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौमित्र खान (Soumitra Khan) ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली.

सौमित्र खान हुए बीजेपी में शामिल (Photo Credit-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राजनैतिक हलचल का दौर चल रहा है. इस कड़ी में राजनेता भी अपनी पार्टियों को छोड़कर नई पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. इस बीच बुधवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौमित्र खान (Soumitra Khan) ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. इस मौके पर मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और बंगाल में बीजेपी के नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) मौजूद थे. बीजेपी में आने के बाद सौमित्र ने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करना चाहता था. बता दें कि सौमित्र पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर से सांसद हैं.

बीजेपी का मानना है कि सौमित्र खान के पार्टी में शामिल होने से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को बांकुरा जिले में मजबूती मिलेगी. बता दें कि 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए सौमित्र खान साल 2014 से ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य हैं. वह शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय की परामर्शदातृ समिति के भी सदस्य हैं. यह भी पढ़ें- बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- अगर कोई बंगाली पीएम बनता है तो ममता बनर्जी का नाम सबसे पहले आएगा

गौरतलब है कि बंगाल से नेताओं का बीजेपी में शामिल होना लगातार जारी है. पिछले दिनों बंगाल से फिल्म अभिनेत्री में मौसमी चटर्जी भी बीजेपी में शामिल हुईं थी. इतना ही नहीं इस बीच मुकुल रॉय ने दावा किया है कि TMC के पांच और सांसद उनसे सम्पर्क में हैं और वो भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Share Now

\