उत्तर प्रदेश: कांग्रेस की नई टीम 'मिशन 2022' की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज से होगी शुरू

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम 'मिशन 2022' को धार देने और आगे की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में जुटेगी, जहां आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो रही है. कार्यशाला में एआईसीसी के आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष की टीम को अनुशासन के साथ विपक्षी दलों से दो-दो हाथ करने के गुर सिखाएंगे.

कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस की नई टीम 'मिशन 2022' को धार देने और आगे की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र में जुटेगी, जहां आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में कार्यशाला में वरिष्ठ नेता नवनियुक्त पदाधिकारियों को बदले माहौल में काम करने का प्रशिक्षण देंगे. हलांकि इस पूरे कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखा गया है.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया, "प्रियंका गांधी की कार्यशाला का मकसद ये है कि पार्टी जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर सोशल मिडिया तक जोरदार तरीके से उठा सके." रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी प्रदेश की अपनी नई टीम के लिए कार्यशाला का आयोजन कर रही हैं, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनकी पूरी कार्यकारिणी शामिल होगी.

यह भी पढ़ें : Poll of Polls 2019: कांग्रेस को फिर झटका- महाराष्ट्र, में एक बार फिर बन सकती है BJP की सरकार

कार्यशाला में एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष की टीम को अनुशासन के साथ विपक्षी दलों से दो-दो हाथ करने के गुर सिखाएंगे. कांग्रेस ने प्रदेश में हाल ही में अध्यक्ष को नियुक्त करने के साथ-साथ महासचिवों और सचिवों की कमेटी का भी पुनर्गठन किया था. टीम में ज्यादातर नए चेहरे होने के कारण इन्हें ट्रेनिंग देने की जरूरत महसूस की जा रही है.

प्रियंका गांधी की पाठशाला का रायबरेली में आयोजन ऐसे समय हो रहा है, जब उनकी पार्टी के दो विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह लगातार पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं और पार्टी ने उन्हें नोटिस दे रखा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या ये दोनों विधायक 'प्रियंका की पाठशाला' में शामिल होंगे या नहीं.

Share Now

\