Death Threat to Bachchu Kadu: अचलपुर के विधायक बच्चू कडू को जान से मारने की धमकी, एसपी को दिए लेटर से अमरावती की राजनीति में खलबली
Credit -(Photo credit: archived, edited, representative image)

प्रहार संघटना के नेता और विधायक बच्चू कडू ने अपनी जान को खतरा होने की बात कही है और इस बारे में ग्रामीण के एसपी को एक पत्र दिया है. बच्चू कडू ने खुद ही इस बारे में एसपी को पत्र देकर इसकी जानकारी दी है. कडू ने अपने पत्र में जानकारी दी है की,' उनका किसी भी प्रकार का एक्सीडेंट नही होने के बावजूद उनके एक्सीडेंट की अफवाह फैलाई जा रही है.

लगातार अपरिचित लोगों के फ़ोन आ रहे है और तबियत के बारे में पूछताछ कर रहे है. इस मामले की जांच करने की मांग कडू ने की है. इस पत्र के बाद राजनीति में खलबली मच गई है. ये भी पढ़े :Maharashtra Shocker: पुत्री के साथ अंतरधार्मिक विवाह के प्रस्ताव का विरोध करने पर पिता की हत्या

' भाऊ आपका एक्सीडेंट हुआ है क्या ?

विधायक बच्चू कडू ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी की ,' उन्हें अननोन नंबर से फ़ोन आ रहे है. लगातार उनकी तबियत के बारें में जांच की जा रही है. सामने के लोग ' भाऊ आपका एक्सीडेंट हुआ है क्या ? आपकी तबियत कैसी है, ऐसा पूछ रहे है. जब मैं उससे सवाल कर रहा हूं तो वो धमकी दे रहा है.

एबीपी माझा की न्यूज़ के अनुसार बच्चू कडू को अज्ञात व्यक्ति की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है. फ़ोन करनेवाले ने कहा की , मैं शिंदे साहब का कट्टर समर्थक हूं और मैं गडचिरोली में रहता हूं और मेरे नक्सलवादियो के साथ नजदीक के संबंध है. बालासाहेब ठाकरे ने जिस प्रकार से दिघे को खत्म किया, वैसे ही अगर एकनाथ शिंदे ने बच्चू कडू को खत्म नहीं किया तो मैं खुद खत्म करूंगा. बच्चू कडू कुछ भी नहीं है, मैं उसे खत्म करके रहूंगा. ' आज मौका देख के , बच्चू कडू को चौका मारेंगे. ऐसा भी पत्र में कडू ने लिखा है.

बच्चू कडू को है वाई प्लस सुरक्षा

बच्चू कडू को पहले से ही वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. इसके बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने से अचलपुर समेत अमरावती जिले में भी खलबली मच गई है. बच्चू कडू के साथ कुछ गलत करने का विचार तो नहीं है, ऐसी चर्चा भी जिले में शुरू हो चुकी है. बच्चू अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है. उद्धव ठाकरे की सरकार में वे मंत्री भी रहे थे, फिलहाल वे महायुती के साथ है.