Video: विधायक बच्चू कडू ने कंपनी के कर्मचारी को मारा थप्पड़, छत्रपति संभाजीनगर दौरे के दौरान हुई घटना
Credit -(Photo credit: archived, edited, representative image)

Video : हमेशा विवादों में रहनेवाले अमरावती जिले के विधायक बच्चू कडू एक बार फिर विवादों में दिखाई दे रहे है. एक बार फिर उन्होंने एक कंपनी के कर्मचारी को तमाचा मारा है. जानकारी के मुताबिक कडू छत्रपति संभाजीनगर के दौरे पर थे.

दिव्यांग लोगों को दिए हुए वाहन खराब होने के कारण वो काफी गुस्से में थे. इसी दौरान छत्रपति संभाजीनगर के गेस्ट हाउस में उन्होंने एक कंपनी के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. कर्मचारी को थप्पड़ जड़ने की घटना कैमरे में कैद हो गई है. ये भी पढ़े :Death Threat to Bachchu Kadu: अचलपुर के विधायक बच्चू कडू को जान से मारने की धमकी, एसपी को दिए लेटर से अमरावती की राजनीति में खलबली

देखें वीडियो :

बच्चू कडू की अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी वो अधिकारियों के साथ मारपीट कर चुके है. इस दौरान दिव्यांगों को खराब दर्जे के ई-रिक्शा वितरित करनेवाली कंपनी के कर्मचारी पर काफी गुस्सा हो गए थे और इसी दौरान उन्होंने उस थप्पड़ जड़ दिया. इससे पहले इसी लोकसभा चुनाव के दौरान कडू ने अपने ही कार्यकर्त्ता को थप्पड़ जड़ दिया था. सोशल मीडिया पर अब बच्चू कडू का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कडू का कहना है की जिसको उन्होंने मारा है वो अधिकारी नहीं कंपनी का कर्मचारी है.