Lok Sabha Election 2024: 'प्रधानमंत्री बुजुर्ग हैं, उनका हक है कुछ भी बोलें, लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं', पीएम मोदी द्वारा 'शहजादा' कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार (Watch Video)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. वे बुजुर्ग हैं, उनका हक है वे कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं. चुनाव में काम की बात होनी चाहिए. बिहार के लोग बहुत प्रबुद्ध लोग हैं, वे काम की बात सुनना चाहते हैं.
Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. वे बुजुर्ग हैं, उनका हक है वे कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं. चुनाव में काम की बात होनी चाहिए. बिहार के लोग बहुत प्रबुद्ध लोग हैं, वे काम की बात सुनना चाहते हैं.
तेजस्वी ने आगे कहा कि 17 साल से बिहार में उनकी सरकार है, लेकिन उन्होंने यहां के लिए कुछ नहीं किया. जब वे आए तो वे दरभंगा AIIMS देखने चले जाते. लोग ढूंढ रहे हैं कि AIIMS कहां हैं. इस बार BJP की बिहार में हालत खराब है.
पीएम मोदी द्वारा 'शहजादा' कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
दरअसल, बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि जैसे एक शहजादे दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादे पटना में भी हैं. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है. इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है.