इस साल दो बार टलने के बाद 6 सितंबर से भारत-अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय वार्ता

भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 रणनीतिक वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी. बयान के अनुसार, "अमेरिका को यह ऐलान करते खुशी हो रही है कि पहली अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी."

भारत एक पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 रणनीतिक वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी. बयान के अनुसार, "अमेरिका को यह ऐलान करते खुशी हो रही है कि पहली अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी." अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस इसमें हिस्सा लेंगे.

बैठक में उनके भारतीय समकक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका और भारत के बीच रणनीति, सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग को मजबूत करने के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करेंगे.

Share Now

\