तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: शुरुआती 3 घंटों में 10 फीसदी से अधिक मतदान

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है. सुबह 10 बजे तक 10 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है....

मतदान केंद्र (Photo Credits ANI)

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है. सुबह 10 बजे तक 10 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है. अधिकारी ने यह जानकारी दी. हैदराबाद में चुनाव अधिकारियों तक पहुंची जानकारी के मुताबिक, मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 10.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा है.

यह भी पढ़ें:  तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: शुक्रवार को होने वाली वोटिंग से पहले जानिए कुछ दिलचस्प आंकड़े

राज्य में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था. राज्य के 31 जिलों में फैले सभी 32,815 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. चुनाव अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते कुछ मतदान केंद्रों में मतदान देर से शुरू हो पाया.

Share Now

\