हैदराबाद: पिछले दो महीने से लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K.Chandrashekar Rao) ने 19 फरवरी को अपने दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार करने का फैसला किया है. उनके कार्यालय की तरफ से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. 7 दिसंबर को हुए चुनाव में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद, चंद्रशेखर राव ने 13 दिसंबर को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था.
उनके साथ एकमात्र मंत्री मोहम्मद महमूद अली (Mohammed Mahmood Ali) ने पद की शपथ ली थी. विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 19 फरवरी, 2019 को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: मिशन 2019: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का पांच दिवसीय चंडी यज्ञ शुरू
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार दोपहर बाद राजभवन में राज्यपाल श्री ई एस एल नरसिम्हन से मुलाकात में मंत्रिमंडल के विस्तार के अपने निर्णय से अवगत कराया.’’ 19 फरवरी को तेलुगू कैलेंडर के अनुसार एक शुभ दिन ‘‘माघ शुद्ध पौर्णमी’’ पर मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार करने का निर्णय लिया और उस दिन सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.