हैदराबाद : तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने रविवार को तेलंगाना की नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आर.एस. चौहान ने राजभवन में एक समारोह में सौंदरराजन को पद की शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके मंत्रिमंडलीय साथी, विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीनिवास रेड्डी, मुख्य सचिव एस.के. जोशी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) महेंदर रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की नेता सौंदरराजन तेलंगाना की दूसरी राज्यपाल हैं. उन्होंने ई.एस.एल. नरसिम्हन का स्थान लिया है, जो लगभग एक दशक से अविभाजित आंध्र प्रदेश और उससे तेलंगाना के अलग होने के बाद दोनों राज्यों के संयुक्त राज्यपाल थे.
यह भी पढ़ें : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने दिवंगत अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख
जुलाई में आंध्र प्रदेश के पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति के बाद से नरसिम्हन सिर्फ तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे थे.
रविवार शाम चार बजे राजभवन में सौंदरराजन नए मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण कराएंगी. चंद्रशेखर राव ने मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला किया है. इससे पहले मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडलीय साथी और वरिष्ठ अधिकारियों ने सौंदरराजन का चेन्नई से यहां आने पर स्वागत किया. उन्हें पुलिस दस्ते ने 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया.