Tamil Nadu: चुनाव प्रचार करते हुए लोगों के कपड़े धोने लगा AIADMK प्रत्याशी Thanga Kathiravan, जीतने पर वाशिंग मशीन देने का वादा, देखें VIDEO
तमिलनाडु से एक वीडियो सामने आया है जिसमें नेता जी लोगों के कपड़े धोते नजर आ रहे हैं. राज्य के नागापट्टिनम विधानसभा क्षेत्र से अन्नाद्रमुक प्रत्याशी थंगा कातिरवन खुद लोगों के कपड़े धोते नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए थंगा कातिरवन ने यह तरीका अपनाया. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने के बाद लोगों को वाशिंग मशीन देने का भी वादा कर डाला.
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. राजनीतिक दल और उम्मीदवार चुनाव प्रचार (Election Campaign) का नया और अनोखा तरीका अपनाकर अपने वोटरों (Voters) को लुभाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, तमिलनाडु से एक वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें नेता जी लोगों के कपड़े धोते (Washing Clothes) नजर आ रहे हैं. राज्य के नागापट्टिनम विधानसभा क्षेत्र (Nagapattinam Assembly Constituency) से अन्नाद्रमुक प्रत्याशी थंगा कातिरवन (AIADMK Candidate Thanga Kathiravan) खुद लोगों के कपड़े धोते नजर आए.
चुनाव प्रचार के दौरान अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए थंगा कातिरवन ने यह तरीका अपनाया. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने के बाद लोगों को वाशिंग मशीन देने का भी वादा कर डाला. नेता जी जब कपड़े धो रहे थे तो इस दौरान वहां पर उनके समर्थक भी मौजूद थे जो उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह वीडियो सोमवार का है. यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: तमिलनाडु में मंगलवार से कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास शुरू.
देखें वीडियो-
वोटरों को रिझाने की थंगा कातिरवन की इस पहल से लोग काफी प्रभावित हुए. गौरतलब है कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव सिर्फ एक चरण में होंगे. राज्य में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और नतीजे 2 मई को सामने आएंगे.