सुशील मोदी का बड़ा खुलासा, कहा- CBI से बचने के लिए अरुण जेटली से मिले थे लालू यादव, नीतीश सरकार गिराने की कही थी बात

सुशील मोदी ने कहा कि बाद में लालू यादव और प्रेम गुप्ता दोनों अरुण जेटली से मिले और नीतीश सरकार को गिराने की पेशकश की.

सुशील मोदी (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) के उप-मुख्ममंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बड़ा खुलासा किया है. सुशील मोदी ने कहा कि जब झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने लालू यादव (Lalu Yadav) के पक्ष में फैसला दिया कि चारा घोटाले से जुड़े अन्य मामलों में अलग से मुकदमे की कोई आवश्यकता नहीं है तो सीबीआई (CBI) इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गई और इस दौरान लालू प्रसाद ने अपने दूत प्रेम गुप्ता को अरुण जेटली के पास भेजा. लालू प्रसाद के उस संदेशे में कहा गया कि आप सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने से रोकें. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस मामले में मदद मिलती है तो '24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा.'

सुशील मोदी ने कहा कि बाद में लालू यादव और प्रेम गुप्ता दोनों अरुण जेटली से मिले और नीतीश सरकार को गिराने की पेशकश की. हालांकि अरुण जेटली ने साफ तौर पर कह दिया कि हम सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकते क्योंकि यह एक स्वायत्त संस्थान है. यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव का बड़ा खुलासा, कहा- महागठबंधन में वापसी करना चाहते थे बिहार के CM नीतीश कुमार

इससे पहले सुशील मोदी ने शनिवार को कहा था कि जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की आत्मकथा एक घटिया किताब है जो तथ्यात्मक गलतियों से भरी है. उन्होंने पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया था, ‘मैंने आत्मकथा पढ़ी है. यह एक घटिया किताब है.’

Share Now

\