सुनंदा पुष्‍कर केस: दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट, थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
दिल्ली पुलिस ने की चार्जशीट दायर

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी. पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 306 और 498 ए के तहत चार्जशीट दाखिल की है. इसमें दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर पर सेक्शन 306 सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने का और घरेलु हिंसा की धारा 498ए का भी चार्जशीट में उल्लेख किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शशि थरूर संदेह के दायरे में हैं लेकिन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं.  ज्ञात हो कि शशि थरूर का नाम चार्जशीट में कॉलम नंबर 11 में डाला गया है. इसमें बिना गिरफ्तारी भी चार्जशीट को दाखिल किया जा सकता है. बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 24 मई की तारीख तय की है. शशि थरूर से वर्ष 2010 में विवाह करने वाली पुष्कर को दिल्ली के लीला पैलेस होटल में 17 जनवरी 2014 को रहस्यमयी हालत में मृत पाया गया था.

सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोट के जो करीब 12 निशान पाए गए थे. वहीं सुनंदा मौत के बाद शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के नजदीकियों की खबर आई थी. लेकिन इस खबर में मोड़ उस वक्त आया जब सुनंदा पुष्कर के शुरुआती पोस्टमार्टम में मौत की वजह जहर बताई गई थी. रिपोर्ट में सुनंदा के शरीर में अल्जोलम के सबूत मिले थे और जांच में कमरें में नींद की गोलियां मिली थी. लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया था कि जहर कौन सा था.