Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर SP का बड़ा ऐलान, किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, आरजेडी के उम्मीदवारों को देगी समर्थन
समाजवादी पार्टी की ट्वीट अकाउंट पर आरजेडी को अपना समर्थन देने के बारे में लिखा गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन ना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अभी से ही गुणा-गणित करना शुरू कर दी हैं. ताकि चुनाव को जीता जा सके. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से सोमवार को एक बड़ी घोषणा हुई है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एसपी बिहार में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और अपना समर्थन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार को देगी.
बिहार विधानसभा में आरजेडी के उम्मीदवारों को समर्थन देने को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया, आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन ना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के पहले एक्टिव हुआ महागठबंधन, कांग्रेस-आरजेडी के साथ जुड़ सकती है ये पार्टी
समाजवादी पार्टी का ट्वीट:
दरअसल मुलायम सिंह और लालू यादव रिश्ते में समधी हैं. ऐसे में राजनीति के जानकारों का मानना है कि पारिवारिक रिश्ता होने की वजह से बिहार में समाजवादी पार्टी आरजेडी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहती हैं. क्योंकि बिहार में समाजवादी पार्टी का कोई जनाधार नही हैं. इसलिए बिहार में किसी भी पार्टी से गठबंधन ना करके आरजेडी के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने के बारे में फैसला लिया हैं. ताकि बिहार में आरजेडी सत्ता तक पहुंचने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सके.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बिहार में 243 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. जिनकी तैयारियों का चुनाव आयोग जायजा ले चुका हैं. कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत में तारीखों का ऐलान हो सकता है. क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल नंवबर महीने में खत्म हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग को नंबर से पहले बिहार विधानसभा का चुनाव करवाना है.