सोनू सूद की बहन लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव, एक्टर ने कांग्रेस और AAP दोनों की करी तारीफ
सोनू सूद (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, वह किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. सोनू सूद ने आज घोषणा की कि उनकी बहन अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. अभिनेता ने फिलहाल इस बात की जानरकारी नहीं दी है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने Sonu Sood को 'देश के मेंटर' प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया.

अभिनेता ने रविवार को कहा कि मालविका सूद की पार्टी में शामिल होने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. सोनू सूद ने राजनीति में शामिल होने के अपने इरादे से फिलहाल इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, उनके परिवार की रुचि शिक्षा और स्वास्थ्य में है. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहते हैं.

यह पूछे जाने पर कि मालविका किस पार्टी में शामिल होंगी, सोनू सूद ने कहा, "पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि पॉलिसी है. मेरी बहन लोगों की और समाज की सेवा करेगी." हालांकि, उन्होंने कहा, कांग्रेस और आप दोनों पार्टी अच्छी हैं.

राजनीति में आने पर सोनू सूद ने कहा- 'मैं कोई भी प्लेटफॉर्म ज्वॉइन कर सकता हूं जहां टांग ख‍िंचाई ना की जाती हो और आपको काम करने की आजादी मिले. यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक भी हो सकता है और गैरराजनीतिक भी. हमने 22 हजार छात्रों की पढ़ाई को स्पॉन्सर किया है.'