Sikkim Assembly Elections 2019: चुनाव आयोग का ऐलान- राज्य में आम चुनावों के साथ होंगे 32 सीटों पर विधानसभा चुनाव
निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों के साथ ही रविवार को सिक्किम विधानसभा चुनावों की घोषणा की.
गंगटोक: निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों के साथ ही रविवार को सिक्किम विधानसभा चुनावों की घोषणा की. मुख्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सिक्किम विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ होंगे. देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सभी कैंडिडेट की तस्वीरे भी लगाई जाएंगी. जिससे मतदाताओं को सही कैंडिडेट पहचानने में कोई गलती नही हो. इसके साथ ही मतदाताओं के पास नोटा (NOTA) का विकल्प मौजूद रहेगा.
सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर भी आम चुनाव के साथ ही वोटिंग होगी. सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रैटिक फ्रंट (एसडीएफ) एक बार फिर राज्य में वापसी की कोशिशों में लगी है. राज्य के सीएम पवन कुमार चामलिंग पांच बार यहां के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और छठी बार मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
सिक्किम में पिछली बार विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 22 और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 10 सीटें जीती थीं. बहुमत के लिए पार्टी को 17 सीटें जीतना जरूरी है.
आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होने वाला है. जबकि सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को, आंध्र प्रदेश का विधानसभा का 18 जून को, ओडिशा विधानसभा का 11 जून को और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल पहली जून को समाप्त होगा.