Rajasthan BJP Meeting: शिवराज सिंह चौहान और दुष्यंत गौतम ने राजस्थान CM भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.

Photo Credit: X

Rajasthan BJP Meeting: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान राजस्थान दौरे पर हैं. जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच ये मुलाकात हुई है. इस दौरान प्रदेश में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा हुई. सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. यह भी पढ़ें: West Bengal by-election Result: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों पर तृणमूल की जीत तय

यहाँ देखें पोस्ट: 

उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर कर लिखा, "आपरो घणो घणो अभिनंदन सा! अन्नदाता किसानों के समग्र कल्याण हेतु निरंतर क्रियाशील माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान "मामा" जी के वीर धरा राजस्थान आगमन पर मुख्यमंत्री आवास पधारने पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।" सीएम शर्मा ने भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम से भी मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा, "पधारो सा.. भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम जी के राजस्थान आगमन पर मुख्यमंत्री आवास पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया.

Share Now

\