इटावाः समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपना अलग मोर्चा बना चुके शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम में आज उन्होंने नेताजी की हत्या की आशंका जताई. शिवपाल यादव इटावा में गांधी जयंती यात्रा को संबोधित कर रहे थे. सेक्यलर मोर्चा के बैनर के साथ शिवपाल यादव का यह पहला शक्ति प्रदर्शन था. यात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को देखकर शिवपाल काफी उत्साहित थे.
शिवपाल सिंह ने अधिकारियों और नौकरशाहों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ अधिकारी बहुत अधिक भ्रष्ट हो गए हैं और शौचालयों का पैसा तक खा रहे हैं. ये लोग गरीबों का खून चूस रहे हैं और रिश्वत ले रहे हैं. यह भी पढ़े-शिवपाल यादव ने कहा, BJP को आसानी से हरा देगा महागठबंधन
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि जब से वो राजनीति में आए हैं तब से उन्हें नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है. आज भी उन्हीं की आशीर्वाद से सेक्युलर मोर्चा बनाकर गरीब तबकों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया है.
गलत लोगों के बहकावे में हैं नेताजी
शिवपाल यादव ने कहा कि समाज में कुछ गलत लोग हैं. ये गलत लोग कभी-कभी नेताजी को बहका देते हैं. ऐसे ही गलत लोगों ने जिस तरह गांधी जी की हत्या कर दी थी, उसी तरह अब नेताजी की भी जान को खतरा है. यह भी पढ़े-अमर सिंह के आरोपों पर अखिलेश का पलटवार, कहा- मुद्दों से ध्यान भटका रही है बीजेपी, देश नया प्रधानमंत्री चाहता है
गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर मंच से शिवपाल ने शपथ ली कि हमारे मोर्चे में किसी भी अपराधी मानसिकता के लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारा नेता व कार्यकर्ता किसी भी अपराधी की सिफारिश नहीं करेगा.