मुंबई: शिवसेना विधायक पर तलवार से हुआ हमला, बाल-बाल बचे
महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगर मानखुर्द में शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर शुक्रवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया. एक हमलावर तलवार लहरा रहा था.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगर मानखुर्द में शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर शुक्रवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया. एक हमलावर तलवार लहरा रहा था.जोन छह के पुलिस उपायुक्त शाहजी उमप ने बताया कि काते हमले में बच गए लेकिन उनका एक समर्थक जख्मी हो गया. उपायुक्त ने बताया कि अनुशक्ति नगर से विधायक काते नवरात्रि के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने अंगरक्षकों और समर्थकों के साथ लौट रहे थे तभी यह हमला हुआ.
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने विधायकों पर हमला किया लेकिन उनके अंगरक्षकों और समर्थकों ने उन्हें बचा लिया. अधिकारी ने बताया कि हमले में विधायक का एक समर्थक जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. उमप ने बताया कि हमलावर मौके से भाग गए. उन्हें पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि छह व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और हमले में इस्तेमाल की गई तलवार को बरामद कर लिया गया है.