सुनंदा पुष्कर मौत: शशि थरूर को कोर्ट ने माना आरोपी, 7 जुलाई को बतौर आरोपी कोर्ट में होंगे पेश
फाइल फोटो ( Photo Credit: PIT )

नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया है. बताना चाहते है की थरूर पर अपनी पत्नी सुनंदा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है. थरूर को 7 जुलाई कोअदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. कांग्रेस नेता पर आत्महत्या के लिए उकसाने यानी IPC 306 और वैवाहिक जीवन में क्रूरता यानि 489A का आरोप है. दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ इन धाराओं में केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

ज्ञात हो कि सुनंदा ने मौत से पहले शशि थरूर को 2 मेल लिखे जिसमें लिखा था, 'मैं मरना चाहती हूं'. सुनंदा को शक था कि कांग्रेस नेता शशि थरूर के किसी और से रिश्ते हैं इसलिए वो ज्यादा डिप्रेशन में थी. थरूर लगातार उनकी अनदेखी कर रहे थे, सुनंदा का फ़ोन नहीं उठा रहे थे.

गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली के लीला होटल में 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थी. इससे कुछ दिन पहले पुष्कर ने अपने पति शशि थरूर पर पाकिस्तान की एक पत्रकार के साथ प्रेम संबंध का आरोप लगाया था.