Sharad Pawar: सोनिया गांधी के बाद UPA अध्यक्ष बन सकते हैं शरद पवार, अगले महीने मिल सकती है जिम्मेदारी, NCP ने दिया ये जवाब

देश में कृषि कानूनों को लेकर घमासान मचा हुआ है. किसान और केंद्र के साथ कई स्तर की बातचीत हुई है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. इसी बीच महाराष्ट्र और देश के राजनीति में बड़ा स्थान रखने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर अचानक एक खबर आयी कि वे सोनिया गांधी के बाद अगले यूपीए अध्यक्ष बन सकते हैं. हालांकि अब एनसीपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. एनसीपी ने कहा कि किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की कोशिश है.

Sharad Pawar: सोनिया गांधी के बाद UPA अध्यक्ष बन सकते हैं शरद पवार, अगले महीने मिल सकती है जिम्मेदारी, NCP ने दिया ये जवाब
सोनिया गांधी और शरद पवार (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली, 10 दिसंबर. देश में कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान मचा हुआ है. किसान और केंद्र के साथ कई स्तर की बातचीत हुई है. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है. इसी बीच महाराष्ट्र और देश के राजनीति में बड़ा स्थान रखने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) को लेकर अचानक एक खबर आयी कि वे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बाद अगले यूपीए अध्यक्ष बन सकते हैं. हालांकि अब एनसीपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. एनसीपी ने कहा कि किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की कोशिश है.

शरद पवार के यूपीए अध्यक्ष बनने की खबरों पर एनसीपी प्रवक्ता महेश तापसे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनसीपी चीफ के यूपीए अध्यक्ष बनने की ये असंतोषजनक खबरें हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करना चाहती है कि इस तरह के किसी प्रस्ताव के बारे में यूपीए के सहयोगियों के भीतर कोई बातचीत नहीं हुई है. एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि इस खबर के जरिए किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने की कोशिश की गई है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र के रवैये से आक्रामक हुए किसान, कहा-अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो रेलवे ट्रैक को करेंगे ब्लॉक

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ किसानों और केंद्र के बीच बातचीत के बावजूद मामले का कोई समाधान नहीं निकला है. किसानों का कहना है कि हमने 10 दिसंबर तक का अल्टीमेटम सरकार को दिया है. ऐसे में अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में हम रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर देंगे.


संबंधित खबरें

'जब संभल जैसी सच्चाई सामने आएगी, तो कुछ लोग अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे', जानें किस बात पर भड़के CM योगी

Haryana Nikay Chunav Results 2025: हरियाणा निकाय चुनाव में BJP या कांग्रेस, कौन मारेगा बाजी? वोटों की गितनी जारी; यहां देखें नतीजें Live

दुनिया जानती है कि गणित के आविष्कारक कौन थे? शमा मोहम्मद को हासिल करना चाहिए ज्ञान: गिरिराज सिंह

Prashant Kishore on Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता; प्रशांत किशोर

\