Sharad Pawar On Maharashtra Governor: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर होने के बाद राज्य भर के विपक्षी नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं. राज्यपाल के इस्तीफे पर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि महाराष्ट्र बच गया है. बहुत अच्छा फैसला. यह फैसला पहले ही ले लेना चाहिए था. यह संतोषजनक है कि केंद्र सरकार और राष्ट्रपति ने उन्हे हटा दिया."
शरद पवार इससे पहले भी राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की कड़े शब्दों में आलोचना कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करते हुए भगतसिंह कोश्यारी का बयान तब आया था जब शरद पवार एक ही मंच पर थे. उसके बाद शरद पवार ने भी उस बयान पर नाराजगी जताई थी.
राज्यपालांच्या राजीनाम्यावर शरद पवार म्हणतात, आजच्या दिवसाची सुरुवात अतिशय चांगली@PawarSpeaks #SharadPawar #BhagatsinghKoshyari pic.twitter.com/AIqFoptJyq
— Mumbai Tak (@mumbaitak) February 12, 2023











QuickLY