Sharad Pawar on Kangana Ranaut: शरद पवार ने कहा- अगर BMC ने नियम के अनुसार कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़क कार्रवाई की है तो यह सही है

अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़े जाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ी टिप्पणी करते हुए बीएमसी की कार्रवाई को सही ठहराया है. हालांकि उन्होंने कहा कि यदि ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने अभिनेत्री का दफ्तर नियम के अनुसार तोड़ा है तो इसमें कुछ गलत बात नहीं है.

शरद पवार (Photo Credits: PTI)

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कार्यालय को तोड़े जाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ी टिप्पणी करते हुए बीएमसी की कार्रवाई को सही ठहराया है. हालांकि उन्होंने कहा कि यदि ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने अभिनेत्री का दफ्तर नियम के अनुसार तोड़ा है तो इसमें कुछ गलत बात नहीं है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा “मुझे उनके (कंगना रनौत) कार्यालय के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मैंने न्यूज़पेपर में पढ़ा कि यह एक अनधिकृत निर्माण था. हालांकि, मुंबई में अनधिकृत निर्माण होना कोई नई बात नहीं हैं. यदि बीएमसी ने नियमानुसार कार्रवाई की है तो यह सही है.” कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 15 लोग हिरासत में लिये गए

इससे पहले शरद पवार ने अभिनेत्री का नाम लिए बिना कहा था कि उनके बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है. पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों को राज्य और नगर की पुलिस के काम के संबंध में वर्षों का अनुभव है. लोग पुलिस के काम को जानते हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कोई क्या कहता है.

हाल ही में कंगना उस समय विवादों में घिर गयी जब उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की और कहा कि उन्हें नगर की पुलिस से ज्यादा डर लगता है. उनके इस बयान के बाद शिवसेना आक्रामक हो गई. इस बीच बीएमसी ने आज बांद्रा में स्थित कंगना का दफ्तर तोड़ दिया. ऑफिस के अवैध निर्माण को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद बुधवार सुबह अभिनेत्री के कार्यालय में बीएमसी ने बुलडोजर चला दिया. हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस कार्रवाई को रोक दी गई.

Share Now

\