शरद पवार ने बीजेपी नेता बबनराव पाचपुते पर किया तीखा हमला, कहा- 13 साल मंत्री रहने के बावजूद कोई काम नहीं कर पाया तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के पूर्व नेता बबनराव पाचपुते पर तीखा हमले करते हुए बुधवार को कहा कि अगर 13 वर्षों तक मंत्री रहने के बावजूद कोई शख्स काम नहीं कर पाया तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. पूर्व एनसीपी मंत्री पाचपुते साल 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे. वह अहमदनगर जिले में श्रीगोंदा से चुनाव लड़ रहे हैं.

शरद पवार (Photo Credits: PTI)

अहमदनगर/मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पार्टी के पूर्व नेता बबनराव पाचपुते पर तीखा हमले करते हुए बुधवार को कहा कि अगर 13 वर्षों तक मंत्री रहने के बावजूद कोई शख्स काम नहीं कर पाया तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. पूर्व एनसीपी मंत्री पाचपुते साल 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे. वह अहमदनगर जिले में श्रीगोंदा से चुनाव लड़ रहे हैं. पवार ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी उम्मीदवार घनश्याम शेलार के लिए प्रचार करते हुए श्रीगोंदा में यह टिप्पणी की.

उन्होंने कहा, ‘‘पाचपुते ने हाल ही में एक रैली में कहा कि जब वह कांग्रेस-एनसीपी सरकार में 13 वर्षों तक मंत्री थे तो उनके पास केवल हस्ताक्षर करने का अधिकार था. लेकिन जब कोई मंत्री किसी चीज पर हस्ताक्षर करता है तो वह आदेश बन जाता है, हस्ताक्षर के साथ ही काम को मंजूरी मिलती है.’’

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शरद पवार ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- उनके पास हर सवाल का एक ही उत्तर है अनुच्छेद 370

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘तो हम क्या कह सकते हैं अगर कोई कहता है कि उसके पास हस्ताक्षर करने का अधिकार था लेकिन वह कुछ नहीं कर पाया? अगर वह मंत्री रहने के बावजूद लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकता तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए.’’

Share Now

\