शरद पवार मुंबई में अपने भतीजे अजित पवार से मिले
अपने विधानसभा क्षेत्र से अचानक इस्तीफा देकर चौंकाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र में दो बार के उप-मुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने मुंबई आकर अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर शनिवार दोपहर मुलाकात की. बारामती से विधायक रहे अजित के शुक्रवार को अचानक से इस्तीफा देने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकत थी.
अपने विधानसभा क्षेत्र से अचानक इस्तीफा देकर चौंकाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र में दो बार के उप-मुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने मुंबई आकर अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर शनिवार दोपहर मुलाकात की. बारामती से विधायक रहे अजित के शुक्रवार को अचानक से इस्तीफा देने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकत थी.
शरद पवार ने शुक्रवार रात को कहा था कि अजित के परिवार ने सूचना दी कि महाराष्ट्र स्टेट कॉ-ऑपोरेटिव बैंक लिमिटेड (एमएससीबी) में कथित रूप से 25 हजार करोड़ रुपये के घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के चलते वह 'परेशान' थे और उन्होंने इस्तीफे का फैसला किया.
शरद पवार ने इस ओर भी संकेत किया कि अजीत पवार पूरी तरह से राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. वहीं राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। राकांपा कांग्रेस और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिवसेना गठबंधन से सत्ता हासिल करने के लिए चुनौती पेश करेगी. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला: अजीत पवार ने कहा- शरद पवार का इस बैंक से कोई संबंध नहीं, मेरी वजह से उनको खींचा गया
दूसरी ओर पार्टी बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह कहते हुए इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि "मुझे किसी के पारिवारिक झगड़े में कोई दिलचस्पी नहीं है."