सीलमपुर हिंसा: FIR दर्ज होने पर पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद ने दी सफाई, कहा- गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई ये कार्रवाई

नागरिकता कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली से कई हिंसक घटनाएं सामने आयी थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पाया था. दिल्ली के सीलमपुर में हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मतीन अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एफआईआर दर्ज होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत कर अपना पक्ष रखा.

कांग्रेस के पूर्व विधायक मतीन अहमद (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली से कई हिंसक घटनाएं सामने आयी थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पाया था. दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) में हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मतीन अहमद (Former Congress MLA Mateen Ahmedके खिलाफ मामला दर्ज किया है. एफआईआर दर्ज होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत कर अपना पक्ष रखा.

पूर्व विधायक मतीन अहमद ने कहा कि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में मतीन अहमद सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस के पूर्व विधायक पर दंगा भड़काने का आरोप लगा है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन कानून: सीलमपुर हिंसा में फेंके गए पेट्रोल-बम, हमलावर गिरफ्तार

एफआईआर दर्ज होने पर बोले पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद- गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई ये कार्रवाई-

गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सीलमपुर में अचानक हिंसा भड़क गयी थी.  गुस्साई भीड़ ने सीलमपुर थाने के पुलिस बूथ और वहां रखी बाइक को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही घटनास्थल से एक धमाके का वीडियो भी सामने आया था. वही इस दौरान पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की थी.

Share Now

\