शेयर बाजार को लेकर संजय राउत का गंभीर आरोप, कहा- चंद्रबाबू नायडू और नीतीश पर लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी
Credit -ANI

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. राउत ने कहा है कि "सबसे बड़ी चुनौती चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार हैं, जो खुद को सबसे बड़े लोकतंत्रवादी बताते हैं. अब जब सरकार उनके समर्थन से बन रही है, तो संविधान, कानून और लोकतंत्र को बचाने की ज़िम्मेदारी इनके कंधों पर है." राउत ने आगे आरोप लगाया कि "गुजरात के उनके सहयोगियों को फायदा पहुंचाने के लिए शेयर बाजार में एक अस्वाभाविक उछाल लाया गया है, जो देश चला रहे हैं."