Who Will be The Next CM of Odisha: संबित पात्रा, धर्मेंद्र प्रधान, बैजयंत पांडा...; आखिर कौन होगा ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री?
ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी ने प्रदेश में 147 सीटों में से 78 सीटें जीती हैं, जबकि बीजू जनता दल (BJD) को 51 सीटें मिली हैं. नतीजे सामने आने के बाद नवीन पटनायक ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब प्रदेश में ओडिशा का नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
Who Will be The Next CM of Odisha: ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी ने प्रदेश में 147 सीटों में से 78 सीटें जीती हैं, जबकि बीजू जनता दल (BJD) को 51 सीटें मिली हैं. नतीजे सामने आने के बाद नवीन पटनायक ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब प्रदेश में ओडिशा का नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
इस बीच राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर किया जाएगा. एक ओडिया व्यक्ति जो राज्य की संस्कृति और परंपरा को कायम रखेगा, वह ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री होगा. पार्टी का संसदीय बोर्ड एक-दो दिन में इस पर निर्णय लेगा.
ओडिशा में इस वक्त कुल 6 नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में हैं. इनमें-
1- धर्मेंद्र प्रधान: धर्मेंद्र प्रधान का नाम मुख्यमंत्री पद के नामों में सबसे ऊपर चल रहा है. प्रधान ने 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से BJD के प्रणब प्रकाश दास को हराकर संबलपुर लोकसभा सीट जीती है.
2- बैजयंत पांडा: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने इस बार ओडिशा में केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट जीती है. वह बीजेडी से एक बार राज्यसभा सांसद और दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे और केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
3- अपराजिता सारंगी: भुवनेश्वर सांसद अपराजिता सारंगी ने इस बार फिर कांग्रेस नेता यासिर नवाज और बीजेडी नेता मन्मथ राउत्रे के खिलाफ भुवनेश्वर सीट जीती है.
4- प्रताप सारंगी: बालासोर के सांसद प्रताप सारंगी का भी नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सामने आ रहा है.
5- जुएल ओराम: 63 वर्षीय पूर्व केंद्रीय आदिवासी मंत्री जुएल ओरांव 5 बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं. ओराम को अक्टूबर 1999 में पहला केंद्रीय जनजातीय मामलों का मंत्री बनाया गया था.
6- संबित पात्रा: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीजेडी के अरूप पटनायक और कांग्रेस उम्मीदवार जय नारायण पटनायक के खिलाफ पुरी लोकसभा सीट जीती है. हालांकि, वह 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से हार गए थे.