Modi Cabinet 2.0: जानिए कौन हैं साध्वी निरंजन ज्योति, जिन्हें नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार बनाया मंत्री?
इस बार के लोकसभा चुनाव में साध्वी ने 2014 चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से जीत हासिल की है। मोदी की पहली सरकार में साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री थीं।
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में साध्वी निरंजन ज्योति दूसरी बार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में साध्वी ने 2014 चुनाव के मुकाबले अधिक मतों से जीत हासिल की है। मोदी की पहली सरकार में साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री थीं। दिसंबर 2014 में साध्वी निरंजन ज्योति ने कथित रूप से कुछ सांप्रदायिक टिप्पणियां करके विवाद खड़ा कर दिया था।
उन्होंने एक चुनावी रैली में विवादास्पद टिप्पणी की थी जिससे भाजपा सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। इससे आक्रोशित विपक्ष ने उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की थी। यह भी पढ़े-Modi Cabinet 2.0: सुषमा स्वराज को नहीं मिली मोदी सरकार में जगह, उमा-अनु्प्रिया-मेनका गांधी भी बाहर
उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मतदाताओं को ‘‘रामजादे’’ और ‘‘हरामजादे’’के बीच चयन करने को कहा था। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर संसद में भारी विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद ज्योति को ‘‘गहरा खेद’’ जताना पड़ा।