अकाली दल के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को बताया सबसे बड़ा लुटेरा, लगवाए पोस्टर

पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लुटेरे के रूप में भी दिखाया गया है. लटियंस दिल्ली के कई इलाकों में विवादित पोस्टर्स लगाए गए हैं. गुरुवार को लगाए इस पोस्टर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कार्टून बनाकर उन्हें 'सबसे बड़ा लुटेरा' बताया गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी हलचल तेज है. एक तरफ सभी पार्टियां जहां चुनाव की तैयारियों में जुटी है वहीं दूसरी ओर नेता के बीच की जंग भी जारी है. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने में जुटा है. इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder singh Sirsa) ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर लगे 2000 करोड़ के घोटाले (2000 crore scam) के आरोप को लेकर सीएम केजरीवाल को लुटेरा बताया है. सिरसा ने दिल्ली में केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को लुटेरा बताते हुए पोस्टर भी लगवाए हैं.

पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लुटेरे के रूप में भी दिखाया गया है. लटियंस दिल्ली के कई इलाकों में विवादित पोस्टर्स लगाए गए हैं. गुरुवार को लगाए इस पोस्टर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कार्टून बनाकर उन्हें 'सबसे बड़ा लुटेरा' बताया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और अपराधों के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

पोस्टर में लिखा है कि खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला सबसे बड़ा लुटेरा निकला. स्कूलों में जो कमरा 5 लाख रुपये में बनता है वो 25 लाख में बनवाया गया. होर्डिंग्स में लिखा गया है, इन होर्डिंग्स को मंडी हाउस, पंत मार्ग समेत कई इलाकों में लगाया गया है.

इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आरटीआई का हवाला देते हुए  दिल्ली सरकार पर स्कूल निर्माण की आड़ में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. तिवारी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में कमरे बनावाने के लिए 2000 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि कमरों के निर्माण 892 करोड़ रुपये में ही हो सकता था. ये काम दिल्ली सरकार ने 34 ठेकेदारों को दिया जिसमें उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं.

Share Now

\