KC Venugopal on Adani Group: देश के 6 हवाई अड्डों की देखरेख अडानी ग्रुप को देने का मामला कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाया, केसी वेणुगोपाल ने कहा-सरकार ने नियमों की अनदेखी की
केसी वेणुगोपाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 15 सितंबर. संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज से शुरू हो गया.  इसके साथ ही सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत अडानी ग्रुप को छह हवाई अड्डे सौंपने का मामला लगातार पहले भी चर्चा में रहा है. इसी बीच कांग्रेस इस मसले को लेकर एक बार फिर हमलावर हो गई है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (Congress RS MP KC Venugopal) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में इस मुद्दे को लेकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी करके सरकार ने अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट देखरेख के लिए दिया गया.

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अडानी ग्रुप ने छह हवाई अड्डों के संचालन और देखरेख के लिए लगाई गई बोली को जीता है. लेकिन एक निजी कंपनी को हवाई अड्डे देने में नियमों की अनदेखी की गई है. साथ ही सरकार ने अपने कुछ मंत्रालय और मंत्रियों की सलाह को नजरअंदाज किया है. यह भी पढ़ें-देश के 5 एयरपोर्ट को संभालेगा अडानी ग्रुप, 50 साल के लिए मिला कॉन्ट्रैक्ट

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि देश के 6 बड़े शहरों के एयरपोर्ट का जिम्मा सरकार ने अडानी ग्रुप को दिया गया है. इसके तहत अडानी ग्रुप लखनऊ, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलुरु तथा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की देखरेख का जिम्मा दिया गया है.