रामदास अठावले की बीजेपी-शिवसेना से मांग, कहा- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में RPI को चाहिए 10 सीटें

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा को लेकर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को लेकर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में दस सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है

रामदास आठवले (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) को लेकर  केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले (Ramdas Athawale) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने अपने सहयोगी दलों को 288 सीटों में 18 सीट देने का फैसला किया है. जो उनकी पार्टी इन प्रमुख सीटों में दस सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहयोगी दल से मांग किया है. अठावले ने अपने बयान में  कि इस बार उनकी पार्टी सूबे में अपने चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख एनडीए सरकार में कैबिनेट मंत्री है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनडीए को अपना समर्थन दिया था.

खबरों कि माने तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे के लिए शिवसेना और बीजेपी के बीच बैठकें जरूर हो रही है. लेकिन अभी तक दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से किसी भी तरफ का बयान नहीं आया है कि दोनों पार्टी 288 सीटों में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कितने सीट सहयोगी दलों को दी जाएंगी. लेकिन दोनों पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे से पहले रामदास अठावले का बयान यह बताने की कोशिश है कि उनकी पार्टी बीजेपी- शिवसेना से ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने के लिए अभी से ही दबाव बनाना शुरू कर दी है. ताकि उनकी पार्टी को इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट देने को लेकर नजर अंदाज ना किया जाए. यह भी पढ़े:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच हुई मीटिंग, सहयोगियों को सीटों के आवंटन पर की चर्चा

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि अक्टूबर या फिर नवंबर महीने में चुनाव हो सकते है. जिन तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की तरफ से किसी भी समय हो सकता है.

 

Share Now

\