बिहार में तेज हुई सियासत, अमित शाह की सीट शेयरिंग के बाद उपेंद्र कुशवाह ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात

एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू के लिए लोकसभा चुनाव में सीटों का बराबर बंटवारा तय हुआ है, तो वहीं इसी बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा की सियासी गतिविधि सुर्खियों में आ गई.

उपेंद्र कुशवाह ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से बिहार में सियासी गरमा-गरमी जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू के लिए लोकसभा चुनाव में सीटों का बराबर बंटवारा तय हुआ है, तो वहीं इसी बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा की सियासी गतिविधि सुर्खियों में आ गई. शुक्रवार को बीजेपी जेडीयू की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंच गए. आरजेडी का दावा है कि तेजस्वी ने चिराग पासवान से भी मुलाकात की है.

दोनों नेताओं की यह मुलाकात अरवल सर्किट गेस्ट हाउस में हुई है. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेडीयू के बीच सीटों का बराबर बंटवारा तय हो चुका है. सूत्रों के अनुसार कम सीट मिलने की स्थिति में उपेंद्र कुशवाहा ने दोनों विकल्प खुले रहने के संकेत दिए हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में NDA का शेयरिंग फॉर्मूला, BJP और JDU बराबर सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अब आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. कुशवाहा और तेजस्वी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. कुशवाहा और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान से भी मुलाकात की. आरजेडी का दावा है कि दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई. हालांकि इस बातचीत के बारे में चिराग पासवान ने अभी तक कोई जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है.

Share Now

\