पटना, 9 सितंबर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटी है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मुद्दे को लेकर बुधवार को रात 'नौ बजे नौ मिनट' तक घरों की लाइट बंद कर लालटेन, दीया या मोमबती जलाने की अपील की है. तेजस्वी ने बुधवार को कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है. बिहार में कोरोना संक्रमण के काल में घर लौटे लोगों को नीतीश सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही है.
उन्होंने कहा, बेरोजगार युवकों और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने बुधवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया, लालटेन या मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया है, जिसे उनकी पार्टी समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद भी मां राबड़ी देवी के साथ छत पर लालटेन लेकर खड़े रहेंगे.
Many self-help groups especially unemployed people have called on people to light lamps, candles and lanterns for 9 minutes at 9 pm today. Our party is supporting this campaign. Today the biggest issue in the country is unemployment: Tejashwi Yadav, RJD leader. #Bihar pic.twitter.com/s8OhL3UQlK
— ANI (@ANI) September 9, 2020
इधर, तेजस्वी के इस मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद को चुनाव में कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज केंद्र आरैर बिहार सरकार ने मिलकर राज्य में जो विकास किया है उससे राजद के सभी मुद्दे समाप्त हो गए. उन्होंने कहा, "राजद के 'युवराज' अब इस स्थिति में अपने लिए रोजगार ढूंढ रहे हैं, इस कारण अब ऐसे टोटकेबाजी कर रहे हैं."