CAA के विरोध में RJD का बिहार बंद आज, सरकार के फैसले के विरोध में लोगों का सड़कों पर प्रदर्शन
सीएए का विरोध करते आरजेडी के कार्यकर्ता (Photo Credits ANI)

पटना: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश के अलग- अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है. इस कानून के विरोध में आरजेडी की तरफ से आज बिहार बंद बुलाया है. आरजेडी के इस फैसले के बाद सुबह से ही बिहार में पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार बंद में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल होंगे. जो पार्टी के नेताओं के साथ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगें. वहीं बिहार बंद को देखते हुए राज्य में कानून व्यवस्था ना खराब हो पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि यदि बंद के दौरान किसी भी तरफ के उपद्रव मचाने की कोशिश की गई तो लोगों को बक्सा नहीं जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस  कानून के विरोध में जहानाबाद दरभंगा, वैशाली समेत कई जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. राजधानी पटना में फिलहाल शांति है. पटना रेलवे स्टेशन पर किसी को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पटना स्टेशन के साथ ही दूसरे अन्य स्टेशनों के पास- पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आरजेडी के इस बंद को जन अधिकार पार्टी की तरह से भी समर्थन मिला है. पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि वे आरजेडी के बिहार बंद को समर्थन करते है. लेकिन वे इस बंद में शामिल होते कि शुक्रवार को ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है और उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. यह भी पढ़े: नागरिकता कानून के विरोध में RJD का शनिवार को बिहार बंद, तेजस्वी यादव बोले- नीतीश कुमार ने कुछ चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोग सड़कों पर उतर कर सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तो इस कानून को लेकर कुछ ज्यादा ही विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस और सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ उसे आग के हवाले कर दे रहे हैं.  यही वजह है कि हालात बिगड़ते देख दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ ही धारा 144 लगा दिया गया है.