RIP Pranab Mukherjee: प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिन का राजकीय शोक, राष्ट्रपति भवन और संसद में आधा झुका रहेगा तिरंगा

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का सोमवार की शाम निधन हो गया. दरअसल उनके निधन से पुरे देश में शोक की लहर है. प्रणब मुखर्जी का 10 अगस्त से राजधानी दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (R&R)अस्पताल में इलाज चल रहा था. केंद्र की मोदी सरकार ने उनके निधन के बाद देश में छह सितंबर तक भारत में राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रपति भवन और संसद में देश का तिरंगा झुका रहेगा.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: Twitter @IndiaFoundation)

नई दिल्ली, 1 सितंबर. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का सोमवार की शाम निधन हो गया. दरअसल उनके निधन से पुरे देश में शोक की लहर है. प्रणब मुखर्जी का 10 अगस्त से राजधानी दिल्ली (Delhi) के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (R&R) अस्पताल में इलाज चल रहा था. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने उनके निधन के बाद देश में छह सितंबर तक भारत में राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) और संसद (Parliament) में देश का तिरंगा झुका रहेगा.

बता दें कि कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका राजधानी दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा था . भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति का निधन फेफड़े में संक्रमण के कारण हुआ है. उनके गुर्दे भी सही से काम नहीं कर रहे थे. यह भी पढ़ें-Pranab Mukherjee Funeral: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कल दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि देश के राजकीय शोक के करण सभी सरकारी दफ्तरों को बंद रखा जाएगा. साथ ही विधानसभा, सचिवालय सहित अहम कार्यालयों में भी भारत का तिरंगा आधा झुका हुआ रहेगा. साथ ही देश के बाहर जो भी भारतीय दूतावास और हाईकमीशन में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है.

वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित देश के कई नेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों ने शोक प्रकट किया है.

Share Now

\