Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस यूपी में नहीं कटेगी बिजली, सीएम योगी ने दिया आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस पर राज्य में बिजली कटौती ना हो.

CM Yogi (Photo Credit : Twitter/@shubhamrai80)

लखनऊ, 25 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस पर राज्य में बिजली कटौती ना हो.

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक, बिजली विभाग सभी महानगरों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपाय करने में जुट गया है.

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एम. देवराज ने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे राज्य में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा और प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\