Ramadan 2020: रमजान के खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल सहित इन नेताओं ने देशवासियों को दी मुबारकबाद
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते देश में जो हालात हैं उसके चलते 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इसी बीच मुस्लिम धर्म का पाक महीना रमजान भी कल से शुरू हो रहा है. केंद्र सहित सभी राज्य सरकारों ने पहले ही आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों में नमाज अदा करें। आज चांद देखा गया और इसी के साथ ही रमजान का ऐलान हो गया है और कल से इस पाक महीने की शुरुआत हो रही है. इसी कड़ी में रमजान 2020 के शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित इन नेताओं ने लोगों को मुबारकबाद दी है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही कोविड-19 (COVID-19) के चलते देश में जो हालात हैं उसके चलते 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इसी बीच मुस्लिम धर्म का पाक महीना रमजान (Ramadan 2020) भी कल से शुरू हो रहा है. केंद्र सहित सभी राज्य सरकारों ने पहले ही आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों में नमाज अदा करें. आज चांद देखा गया और इसी के साथ ही रमजान का ऐलान हो गया है और कल से इस पाक महीने की शुरुआत हो रही है. इसी कड़ी में रमजान 2020 के शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित इन नेताओं ने लोगों को मुबारकबाद दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रमज़ान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए। हम COVID-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं . यह भी पढ़े-AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय से की अपील, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन और घरों में पढ़ें नमाज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी को रमजान मुबारक. मैं रमजान के इस महीने में सभी के लिए शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रमज़ान के पाक महीने की सभी को मुबारकबाद.
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी रमजान 2020 शुरू होने पर देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
ज्ञात हो कि इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोग मस्जिद में नमाज न अदा करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सही से पालन करें.