राम विलास पासवान ने अंतरिम बजट 2019-20 की सराहना, कहा- यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक
मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने अंतरिम बजट 2019-20 को राजग सरकार की 'दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक' करार दिया और कहा कि विपक्षी नेता 'हताश' दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने अंतरिम बजट 2019-20 को राजग सरकार की 'दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक' करार दिया और कहा कि विपक्षी नेता 'हताश' दिखाई दे रहे हैं. संसद के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "पहली सर्जिकल स्ट्राइक सीमा पर हुई थी. जवानों ने गोलियों से लड़ाई लड़ी थी. यहां, हम मतपत्रों के साथ लड़ेंगे. लोगों को तय करना होगा कि राजग 400 सीटें जीते. नरेंद्र मोदी जी (फिर से) प्रधानमंत्री बनेंगे."
उन्होंने कहा, "क्या किसी ने सोचा था कि किसानों के लिए इतना बड़ा कदम उठाया जाएगा?" बजट की क्रिकेट से तुलना करते हुए पासवान ने कहा कि यह 'छक्का' है और विपक्ष लोकसभा चुनाव तक बॉल नहीं ढूंढ़ पाएगा.
यह भी पढ़ें: 2019 में नीतीश कुमार नहीं छोड़ेंगे PM मोदी का साथ, राम विलास पासवान ने किया दावा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "अंतरिम वित्त मंत्री आपका धन्यवाद कि आपने कांग्रेस की इस घोषणा की नकल की है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का है."
उन्होंने आरोप लगाया, "यह 'वोट ऑन अकाउंट' (लेखानुदान) नहीं बल्कि 'अकाउंट फॉर वोट' था." लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि यह बजट पूरी तरह से चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है.