EC ने ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’के बयान पर पीएम मोदी को दी क्लीनचिट, राजीव गांधी पर कसा था तंज
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' (Bhrashtachari No1) कहने के मामले चुनाव आयोग (Election Commission) से क्लीनचिट मिली है. पीएम मोदी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में बोफोर्स घोटाले की तरफ इशारा करते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी पर बिना नाम लिए हमला बोला था. जिसके बाद प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को कथित रूप से भ्रष्टाचारी नंबर वन कहे जाने पर चुनाव आयोग को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी.

बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पीएम ने कहा था 'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: सट्टा बाजार में दांव पर लगे 12,000 करोड़ रुपये, जानिए BJP की वापसी पर क्‍या है सट्टेबाजों का रूख

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को आठ अलग-अलग मामलों में क्लिनचिट मिली थी. बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी को आचार सहिंता उल्लंघन के 8वें और नौवें मामले में क्लीन चिट मिल गई है. इसमें 23 अप्रैल को अहमदाबाद में कथित रोड शो और कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक भाषण का मामला शामिल है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने 23 अप्रैल को अहमदाबाद में रोडशो किया था.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री को सेना के बयान, पुलवामा मामले समेत अन्य मसलों पर क्लीन चिट मिल चुकी है. पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के कई आरोप विपक्ष द्वारा लगे गए हैं लेकिन हर बार चुनाव आयोग की तरफ से पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली है.