Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के 75वीं जयंती पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर गुरुवार यानि आज ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.' बता दें कि देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त साल 1944 में हुआ था.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 75वीं जयंती पर गुरुवार यानि आज ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.' बता दें कि देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त साल 1944 में हुआ था. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया. एक चुनाव प्रचार के दौरान 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है. राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को दूर दृष्टि से परिपूर्ण बताते हुए अपने वक्त से बहुत आगे का बताया है. राहुल गांधी ने अपने पिता की एक तस्वीर को ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजीव गांधी एक गजब के द्रष्टा और अपने वक्त से बहुत आगे के व्यक्ति थे. लेकिन इन सबसे परे वो एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे.'

यह भी पढ़ें- 20 अगस्त: भारत के नौवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का आज हुआ था जन्म

इसके अलावा राहुल गांधी ने लिखा, 'मैं उन्हें (राजीव गांधी) अपने पिता के रूप में पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं. हम उन्हें आज और हर दिन याद करते हैं.'

Share Now

\