दिल्ली हिंसा पर केंद्र की आलोचना करने के बाद रजनीकांत ने कहा- देश में अमन बरकरार रखने के लिए कोई भी भूमिका निभाने को तैयार
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने देश के बिगड़ते माहोल को शांत करने के लिए अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वो भारत में शांति लाने के लिए किसी भी तरह का किरदार निभाने को तैयार हैं. रजनीकांत ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए ये बात कही. उन्होंने मुस्लिम समुदाय (Muslim Leaders) के लीडर्स से बात करने के बाद ये ट्वीट किया है.
Delhi Violence: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने देश के बिगड़ते माहोल को शांत करने के लिए अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वो भारत में शांति लाने के लिए किसी भी तरह का किरदार निभाने को तैयार हैं. रजनीकांत ने ट्विटर पर अपना बयान जारी करते हुए ये बात कही. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के नेताओं (Muslim Leaders) से बात करने के बाद ये ट्वीट किया है.
रजनीकांत ने कहा, "देश में अगर शांति लाने की बात है तो यहां मैं किसी भी तरह का किरदार निभाने को तैयार हूं. मैं भी उनसे (मुस्लिम समुदाय के नेता) से सहमत हूं कि किसी भी देश के प्रधानमंत्री का उद्देश्य प्रेम, एकता और शांति होना चाहिए." ये भी पढ़ें: तमिलनाडु की सियासत जल्द बदलेगी, रजनीकांत की पार्टी की मई में हो सकती है एंट्री, अगले साल चुनावों में स्टालिन के साथ हो सकता है मुख्य मुकाबला
आपको बता दें कि रजनीकांत के पोएस गार्डन (Poes Garden) स्थित मकान पर मुस्लिम समुदाय ने नेताओं के साथ उनकी खास मुलाकात हुई थी.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में रजनीकांत ने कहा था कि विरोध प्रदर्शन को हिंसक नहीं होना चाहिए और उन्होंने अपने उस पुराने बयान को भी याद किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सीएए मुस्लिमों को प्रभावित करता है तो वह मुस्लिमों के साथ खड़े हैं.
रजनीकांत ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा था, "निश्चित तौर पर यह केंद्र सरकार की खुफिया विफलता है. मैं केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करता हूं."
(With Inputs from Bhasha)