SBSP Chief OP Rajbhar:पीएम पर दिये बयान विवाद के बीच राजभर ने की दोनों की तारीफ़, कहा-लालू मंझे हुए और बड़े नेता तो वही पीएम 140 करोड़ परिवारों के मालिक - वीडियो
Credit- ( ANI, Twitter X )

कुछ दिन पहले बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री  और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर निशाना साधा था. जिसको लेकर बीजेपी विरोध में उतर आई है, अब इसी मुद्दे पर यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने विचार रखें है. उन्होंने लालू यादव पर कहा कि ' लालू बड़े नेता हैं और राजनीति में अनुभवी है, देश की राजनीति में एक मंझे हुए खिलाडी हैं, उनसे हमने बहुत कुछ सीखा है. यह उनके विचार है, पीएम मोदी 140 करोड़ परिवारों के मालिक है. यह भी पढ़े :Jaya Prada Gets Bail: जया प्रदा को रामपुर की कोर्ट से बड़ी राहत, आचार संहिता उल्लंघन के करीब 5 साल पुराने मामले में मिली जमानत- VIDEO

देखें वीडियो :