नई दिल्ली, 14 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), इस बार राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला सीमा पर मुस्तैद जवानों के साथ दीवाली मनाने पहुंचे. लोंगेवाला सीमा पर शनिवार को दीवाली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का पहुंचना इसलिए भी खास है कि यहां 1971 की लड़ाई में महज 120 भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की कई टैंक टुकड़ियों को उड़ा दिया था. इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया का इतिहास हमें ये बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दृश्य देखें, भले ही इंटरनेशनल सहयोग कितना ही आगे क्यों न आगे आ गया हो, समीकरण कितने ही बदल क्यों न गए हों, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते कि सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है. सामथ्र्य ही विजय का विश्वास है, सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है. सजगता ही सुख-चैन का संबल है. सक्षमता से ही शांति मिलती है. भारत सुरक्षित है, क्योंकि उसके पास अपनी सुरक्षा करने की शक्ति है.
जब भी जरूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है। आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/7Mmr8jW03h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2020
यह भी पढ़ें: जयपुर: सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने राजस्थान की सीमा पर पहुंचे पीएम मोदी, जवानों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से कहा, मैं आज आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं. आपके लिए प्यार लेकर आया हूं. आशीष लेकर आया हूं. मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उनके त्याग को नमन करता हूं, जिनके अपने सरहद पर हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप भले बफीर्ली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है.