Rajasthan Congress Crisis: सियासी संकट के बीच रणदीप सुरजेवाला ने कहा- सचिन पायलट और विधायकों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं, कोई शिकायत है तो पार्टी बैठक में बोलें

राजस्थान की गहलोत सरकार में जारी सियासी संकट खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस पार्टी सरकार बचाने में जुटी है. सचिन पायलट को मनाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि पायलट के तेवर में कोई नर्मी नहीं है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर बने संकट का समाधान निकालने के लिए कांग्रेस के राज्य प्रभारी सहित प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे हुए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सचिन पायलट के लिए दरवाजे खुले हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. राजस्थान की गहलोत सरकार में जारी सियासी संकट खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस पार्टी सरकार बचाने में जुटी है. सचिन पायलट को मनाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि पायलट के तेवर में कोई नर्मी नहीं है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर बने संकट का समाधान निकालने के लिए कांग्रेस के राज्य प्रभारी सहित प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे हुए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सचिन पायलट के लिए दरवाजे खुले हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से अनेकों बार वार्तालाव और चर्चा की है. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा वाजिब हो सकती है लेकिन राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ा है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है जो प्रजा​तांत्रित प्रणाली में स्वा​भाविक है. परन्तु वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या भाजपा को खरीद-फरोख्त का मौका देना अनुचित है. यह भी पढ़ें-Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे बोले- सचिन पायलट की बात सुनने के लिए तैयार लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

ANI का ट्वीट-

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अगर कोई मतभेद है तो सचिन पायलट समेत सभी विधायकों के लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे सदैव खुले थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के 3 अग्रिम विभाग हैं आयकर विभाग, ED, CBI, जब भी मोदी सरकार, भाजपा को प्रजातंत्र की हत्या करनी होती है तो भाजपा के ये विभाग सबसे पहले आगे आकर खड़े हो जाते हैं. कल देर रात और आज सुबह से ये विभाग फिर से राजस्थान की वीरभूमि पर कायरता दिखाने के लिए उतर आए हैं.

Share Now

\