राजस्थान विधानसभा चुनाव: दिल्ली CM केजरीवाल 28 अक्तूबर से प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत
आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत 28 अक्तूबर को करेंगे.
नयी दिल्ली: आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत 28 अक्तूबर को करेंगे. आप की राजस्थान इकाई के प्रभारी दीपक वाजपेयी ने बुधवार को बताया कि 28 अक्तूबर को जयपुर के रामलीला मैदान में केजरीवाल की रैली आयोजित की गयी है. वाजपेयी ने रैली के लिये जयपुर प्रशासन से मंजूरी मिलने को लेकर व्याप्त संशय को दूर करते हुये बताया कि स्थानीय प्रशासन से 28 अक्तूबर को ही रैली आयोजित करने की अनुमति मिल गयी है.
उन्होंने बताया कि पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि अभी तक आप ने राज्य में 62 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. लगभग 25 सीटों के लिये उम्मीदवारों की सूची अगले तीन से चार दिनों में जारी कर दी जायेगी. आप कार्यकर्ता घऱ - घर जाकर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों से मतदाताओं को अवगत कराते हुये वोट मांग रहे हैं.
केजरीवाल भी शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये दिल्ली सरकार द्वारा किये गये कामों को रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचायेंगे. वाजपेयी ने बताया कि रैली के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों के साथ रात्रिभोज करेंगे.