Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है मामला

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. जानकारी के मुताबिक, किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है

Kirodi Lal Meena | Instagram

जयपुर: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. जानकारी के मुताबिक, किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल को भेज भी दिया है. उन्होंने जयपुर मे आयोजित एक कार्यक्रम में इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने गुरुवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सीएम भजनलाल ने उनसे इस्तीफा देने से मना किया था लेकिन वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म था कि किरोड़ीलाल इस्तीआ दे सकते हैं, अब इन अटकलों पर उन्होंने मुहर लगा दी है.

दरअसल कांग्रेसी नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. क्योंकि चुनाव के समय किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी (BJP) एक भी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे. दौसा सीट पर भी बीजेपी हार गई थी.

पार्टी से कोई नाराजगी नहीं

किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं, हालांकि मैंने पब्लिक में कहा था कि बीजेपी 7 सीटों में किसी पर भी हारी तो इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर (दौसा) सीट नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा. बाद में प्रधानमंत्री ने मुझसे अलग से बात की और मुझे सात सीट की सूची दी. जिसपर मैंने कहा था कि अगर बीजेपी उनके अधीन आने वाली सात सीट में से कोई भी सीट हारती है तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे.

Share Now

\