इस गंभीर मामले को लेकर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, जानिए क्या कहा
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "जहां हमारे प्रधानमंत्री अपने बगीचे में नंगे पांच चलते हुए योगा वीडियो बना रहे हैं, वहीं महिलाओं के प्रति हिंसा और दुष्कर्म के मामले में भारत अफगानिस्तान, सीरिया और सउदी अरब से भी आगे निकल गया है. यह हमारे देश के लिए कितने शर्म की बात है."
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. रिपोर्ट के अनुसार दुष्कर्म और हिंसा के जोखिम के कारण भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश है. गांधी ने कहा कि जहां मोदी बार-बार योगा वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, ऐसी खबरें देश के लिए शर्म की बात हैं.
'थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन' के सर्वेक्षण पर आधारित रिपोर्ट को टैग करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "जहां हमारे प्रधानमंत्री अपने बगीचे में नंगे पांच चलते हुए योगा वीडियो बना रहे हैं, वहीं महिलाओं के प्रति हिंसा और दुष्कर्म के मामले में भारत ,अफगानिस्तान, सीरिया और सउदी अरब से भी आगे निकल गया है. यह हमारे देश के लिए कितने शर्म की बात है."
महिला मुद्दों के 550 विशेषज्ञों के सर्वेक्षण वाली रिपोर्ट के अनुसार, यहां लैंगिक हमलों, घरेलू कामों के लिए मानव तस्करी, बंधुआ मजदूरी, जबरन शादी और यौन दासता का जोखिम ज्यादा होने के कारण भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि महिलाओं को प्रभावित करने वाली सांस्कृतिक परंपराओं के मामले में भी भारत दुनिया का सबसे खतरनाक देश है.