Talk About The Economy with Rahul Gandhi: राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार ने कैसे बर्बाद की इकॉनमी, कल मेरे वीडियो में देखें
राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter/ Rahul Gandhi)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने अब अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को एक वीडियो जारी करने वाले हैं. राहुल गांधी सोमवार सुबह से वीडियो शेयर करने वाले हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से रविवार को एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे तबाह किया, देखें मेरी वीडियो सीरीज में."

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, देखिए मेरी वीडियो श्रृंखला कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया. मेरे सभी सोशल मीडिया चैनलों पर पहला वीडियो कल सुबह 10 बजे. इन वीडियोज में राहुल गांधी अर्थव्यवस्था के अलग-अलग पहलुओं पर बात करेंगे. यह भी पढ़ें | संजय राउत ने कहा- राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व करने से रोकना, पार्टी को नष्ट कर देगा.

राहुल गांधी का ट्वीट- 

वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, 'बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है. तीन बड़े उदाहरण तो मैं आपको अभी दे देता हूं. नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन.' इस वीडियो क्लिप का टाइटल है, "राहुल गांधी अर्थव्यवस्था की बात."

इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर निशाना साधा और कहा कि जेईई-नीट की परीक्षा में बैठने वाले छात्र परीक्षा पर चर्चा करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री 'खिलौने पर चर्चा' कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, मैं मन की बात सुन रहे बच्चों के माता-पिता से क्षमा मांगता हूं क्योंकि हो सकता है, उन्हें अब ये मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद खिलौनों की नई-नई मांग सुनने को मिले. खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं तो वहीं खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं.