बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में पटना की अदालत में आज पेश होंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

पटना : कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को मानहानि के एक मामले में पटना की एक अदालत में पेश होंगे. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी दोपहर के बाद पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे अदालत जाएंगे, जहां उनके मामले की सुनवाई होनी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दायर मानहानि के मामले की सुनवाई शनिवार को अदालत में निर्धारित है.

उपमुख्यमंत्री मोदी ने राहुल द्वारा 'सभी मोदी चोर हैं' कहने पर कांगेस नेता के खिलाफ पटना की एक अदालत में मामला दर्ज करवाया था. मोदी ने आरोप लगाया है कि राहुल के सभी मोदी उपनाम वालों को चोर कहने पर समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है. मोदी ने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए अदालत से राहुल गांधी को सजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : गुजरात राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया

उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी ने उक्त मामला राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली में यह टिप्पणी करने पर आपत्ति जताते हुए दायर किया था, जिसमें राहुल ने मोदी नाम वाले सभी व्यक्तियों को चोर बताया था.